कदम बढ़ाओ बेटी को पढ़ाओ by Vipin Dilwarya ( Published by newspaper & Amar Ujala kavya )

   कदम बढ़ाओ          
           बेटी को पढ़ाओ

   
कदम बढ़ाओ कदम बढ़ाओ

बेटे को पढ़ाते हो तो बेटियों को भी पढ़ाओ ।।

अंतर नहीं है बेटा और बेटियों में

ये बात सभी को समझाओ ।

कदम बढ़ाओ कदम बढ़ाओ

बेटे को पढ़ाते हो तो बेटियों को भी पढ़ाओ।।

शिक्षा जीवन का आधार है

पढ़ो - पढ़ाओ शिक्षा हमारा अधिकार है ।

सबको बताओ सबको बताओ

शिक्षा हमारा अधिकार हैं ।।

पढ़ - लिखकर करना जीवन का उत्थान हैं ,

बेटे पढ़ते है तो बेटियों के भी कुछ अरमान हैं ।

जीवन के इस खेल में दोनों का बराबर

 का योगदान हैं ।

कैसे समझाऊं मैं उन लोगो को जो करते है

अंतर बेटा और बेटियों मे बताओ ,

एक बात कहूं मैं सबसे जो अब तक

ना समझे उन सबको समझाओ ।

ऐसे समाज का निर्माण करो

शिक्षा को जीवन का आधार बनाओ ,

सबको बताओ सबको बताओ

शिक्षा को जीवन का आधार बनाओ ।

कदम बढ़ाओ कदम बढ़ाओ ,

बेटे को पढ़ाते हो तो बेटियों को भी पढ़ाओ ।।

जन्म दिया जिस मां ने

वो जान से प्यारी होती हैं ,

पाल - पोषकर बड़ा किया जिस दादी मां ने

वो जान से प्यारी होती हैं ,

दोस्त बनकर साथ दिया जिसने

वो बहन प्यारी होती हैं ,

जिसके रूप अनेक है

वो बेटियां प्यारी होती है ।

एक बात कहूं मैं सबसे,

देशवासियों को सुनाओ ,

कदम बढ़ाओ कदम बढ़ाओ

बेटे को पढ़ाते हो तो बेटियों को भी पढ़ाओ ।।

कब समझोगे मोल बेटीयों का

जो देते बस बेटों को सम्मान है ,

करते है जो ऐसा उनके जीवन पर धिक्कार है ।

उनको बताओ उनको बताओ

बेटा हैं धरती तो बेटियां आसमान हैं ।

कदम बढ़ाओ कदम बढ़ाओ

बेटे को पढ़ाते हो तो बेटियों को भी पढ़ाओ ।।

कदम बढ़ाओ कदम बढ़ाओ

बेटे को पढ़ाते हो तो बेटियों को भी पढ़ाओ ।।



By _ Vipin Dilwarya





Comments

  1. ekdam sahi line h bhai...beti padaoge to hi desh age badega

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पेड़ों का दर्द ( Pain of trees ) by _ Vipin Dilwarya ( Published by newspaper )

" खूबसूरती निहारती आइने में " ( एसिड अटैक ) by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )

" हे ईश्वर " क्या फर्क है तेरी मिट्टी और मेरी मिट्टी में ? By Vipin dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )