Posts

Showing posts from August, 2019

"" जबसे देखा तुझे "" by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )

 "" जबसे देखा तुझे "" नींद मेरी उड़ी जबसे देखा तुझे दिन को सुकून , ना रातो को चैन हैं लगता है मैं दीवाना हो गया हूं , दिल ये मेरा बहुत बेचैन है जिसे देखता हूं तेरा चेहरा नज़र आता है खोया रहता हूं तेरे ही ख्यालों में , तुझे पाने को जी चाहता है तेरी एक नजर ने ऐसा हाल कर दिया रात - दिन ना मुझे करार है मेरे इस दिल का बुरा हाल कर दिया , तुझसे मिलने को मन करता है तेरी याद मुझे सताती है , हर पल तुझे याद करू तेरी याद मुझे तड़पाती है नींद मेरी उड़ी जबसे देखा तुझे दिन को सुकून , ना रातो को चैन हैं लगता है मैं दीवाना हो गया हूं , दिल ये मेरा बहुत बेचैन है मतलबी सा हो गया हूं तेरी यादों में खोया रहता हूं , जबसे देखा है तुझे मैं पागल सा हो गया हूं पल - पल यही सोचता हूं मैं तेरा हो जाऊं तु मेरी हो जाए काश ज़िन्दगी की राहों में हम साथ - साथ चलते जाए नींद मेरी उड़ी जबसे देखा तुझे दिन को सुकून , ना रातो को चैन हैं लगता है मैं दीवाना हो गया हूं दिल ये मेरा बहुत बेचैन है  https://vipindilwarya.blogspot.com By _ Vipin Dilwarya

"" संघर्ष "" by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )

""  संघर्ष  "" सफलता का बस एक ही मंत्र , संघर्ष कर  तु  संघर्ष कर ।। संघर्ष से  तु  कभी घबराना नहीं संघर्स के बिना कोई हुआ महान नहीं , संघर्ष का सफर  ना  तु खत्म कर संघर्स के बिना कोई हुआ सफल नहीं , जीवन की  इन  कठिनाइयों में तुझे अकेले  ही  संघर्ष करना है , संघर्ष में  ना  कोई साथ देगा इन बाधाओं को तुझे पार करना है , आग का दरिया है  राहों में अंगारों पर  तुझे चलना है , जीवन  के  इस संघर्ष में तुझे अभी  और तपना है , संघर्ष कर, तुझे ऐसे है चमकना जैसे आग  में  तपकर सोना , हिम्मत ना हार तु होंसला रख हौसलों  को  अपने बुलंद कर , हारकर भी  संघर्ष कर निश्चय  कर  अपनी जीत कर , सफलता का बस एक ही मंत्र , संघर्ष कर  तु  संघर्ष कर ।। https://vipindilwarya.blogspot.com By _ Vipin Dilwarya

"" सुन बेवफा "". By Vipin Dilwarya

                 ""  सुन बेवफा  "" मन  में  तेरे  फितूर  है  तु दिलों 💘 पर करती वार है , दिल में तेरे बेवफाई ही बेवफाई  और बस जुबां पर तेरे प्यार है । तेरे लिए प्यार एक दिखावा है समय गुजर करने का जरिया है , दिलों को तोडना 💔 तेरे लिए खेल ,  ओर  इमोशन   से  खेलने  वाला  तेरा  प्यार  है । आज  तुझे  हुस्न  👰 और  एटिट्यूड🤷 का इतना खुमार है , लाखो मिल  जाएंगे  तेरे  हुस्न 👰 के  दीवाने  और तेरे  रूप  के  चाहने  वाले , सुन बेवफा , मुझे तेरे हुस्न👰 से  नहीं  तेरी  रूह  से  प्यार  है  । ये  हुस्न  और  ऐटिट्यूड 🤷 किसी और को दिखा मेरी जान , तू सोचती🤔 है मैं तेरे प्यार में पागल  हो  जाऊंगा , तेरे पीछे - पीछे घूमुंगा🚶  तेरी  हर  बात  मानूंगा 😏 , मैं  प्यार  करता  हूं  तुझसे तेरी गुलामी 😏 नहीं करता , सुन  बेवफा , जितना  प्यार  मैं  तुझसे  करता हूं उससे  ज्यादा  मुझे अपनी  इज्जत  से  प्यार  है ।😎 https://vipindilwarya.blogspot.com By _ Vipin Dilwarya

"" कल "" by Vipin Dilwarya ( published by Amara Ujala kavya )

Image
""  कल  "" ना कल था ना कल है ना कल कभी होगा  ना कल आया है , ना कल कभी आएगा ।। कल के लिए किसी को ना टालना  कल तो जीवन का एक धोखा हैं , कल करूंगा ये सोचता रहेगा तो जीवन में कुछ नहीं कर पाएगा ।। जो करना है आज शुरुआत कर भूतकाल से सीख कल का ना इंतेज़ार कर , कल के भरोसे ना बैठ इस जीवन में कल का इंतेज़ार ही करता रह जाएगा ।। जीवन में कल - कल सोचकर ये जीवन तेरा यूं ही गुजर जाएगा , कल - कल करता रह जाएगा ना कल आया है , ना कल कभी आएगा ।। ' कल ' तलाशने के चक्कर में  तेरे जीवन का ' आज ' डूब जाएगा , ' कल आज कल ' करते करते  जो ' आज ' तेरा डूब गया  वो ' आज ' कभी लौटकर ना आएगा ।।    कल - कल करते रहते सभी कल क्या है इसे कौन बतलाएगा , कल का कोई अर्थ नहीं होता दिलवारिया तो यही समझाएगा  ना कल आया है , ना कल कभी आएगा ।। https://vipindilwarya.blogspot.c om                                                     __ विपिन दिलवारिया

"" वतन मेरे वतन "" by Vipin Dilwarya ( published by newspaper )

Image
""  वतन मेरे वतन  "" वतन मेरे वतन... पहचान जिसकी चैनो अमन भारत मेरा सौहार्द का चमन , ऐसा है मेरा वतन  वतन मेरे वतन... वतन की शान में  अमन की चाह में  तिरंगा बसा है हमारी जान में , जिसमे बसती हमारी जान है पूरी दुनिया में अमन कि पहचान है तिरंगा जिसकी शान है वो मेरा हिन्दुस्तान है । हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई  सभी धर्मो से मिलकर बना , ऐसा है मेरा वतन  वतन मेरे वतन... दुश्मन को ना हम जीतने देंगे देश को ना हम झुकने देंगे , चाहे कितनी भी कुर्बानी दें तिरंगे की शान को ना हम घटने देंगे । पिघला नहीं सकती फौजी को जलते सूरज की ये तपन , गला नहीं सकती फौजी को गिलेशियर  की  ये गलन । जिसके वास्ते निशार है जान और तन ऐसे वीरो का मेरा भारत वतन , जान गंवाई वीरो ने तिरंगे के लिए उन वीरों को मेरा शत् शत् नमन , ऐसा है मेरा वतन वतन मेरे वतन... 🙏स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏 https://vipindilwarya.blogspot.com B                                                      

"" रक्षाबंधन "" by Vipin Dilwarya ( published by newspaper )

Image
 "" रक्षाबंधन "" बहुत प्यारा होता है रक्षाबंधन का त्योहार रेशम के धागों से बनी ये राखियां , ये राखियां है भाई - बहन का प्यार । बहुत प्यारा होता है रक्षाबंधन का त्योहार..... चंदन का टीका लगाकर बहना ने  बांधा भाई की कलाई पर अपना प्यार , भाई की कलाई पर राखी के  रूप में देती है लम्बी उम्र का वरदान , कच्चे धागे से बनी ये राखी  भाई - बहन के रिश्ते की पक्की डोर है , भाई - बहन का प्यार बढ़ाए  और लाए खुशियों की बौछार मुबारक हो तुमको ये राखी का त्योहार । बहुत प्यारा होता है रक्षाबंधन का त्योहार..... कभी लड़ती है कभी झगड़ती है  और  करती  है  हमसे तकरार , कभी करती खट्टी मीठी शरारतें और  फिर  करती  है  हमें दुलार , किस्मत वाले  होते  है  वो भाई जिनको मिलता  है  बहन का प्यार , तेरे जीवन में ना कभी गम हो बहना  दुआ करू तुझे खुशियां मिले हजार , खुशियों  से  भरा  हो  तेरा जीवन सदा  आबाद रहे  तेरा  घर संसार । मुबारक हो तुमको ये रक्षाबंधन का त्योहार.... https://vipindilwarya.blogspot.

गज़ल -( " घुटन " ) by Vipin Dilwarya & S P Singh

 "  घुटन " गिरते हुए आंसुओ ने मेरे दर्द को कुछ हल्का सा कर दिया , तूने पूछ मेरी कहानी ए दोस्त मेरी इस घुटन को कुछ कम सा कर दिया । मतलबी इस दुनिया में कोई अपना नहीं  जिसपे ऐतबार किया  उसने ही पराया कर दिया । समंदर भी अपनी गहराई में सब कुछ छुपाकर रखता है , उसने मेरे प्यार को  खेल समझ उजागर कर दिया । महफ़िल में गए थे हम बड़ी शान से उनकी , उसने हमें लज्जित कर  चौकीदार के हवाले कर दिया । दिल टूटकर इस तरह बिखरा , बेरुखी उसकी देख जैसे कोई गुनाह कर दिया । टूटे दिल के टुकड़ों को जब लगा मैं जोड़ने , दिल के टूटे हर टुकड़े ने  जुड़ने से मना कर दिया । गिरते हुए आंसुओ ने  मेरे दर्द को कुछ हल्का सा कर दिया , तूने पूछ मेरी कहानी ए दोस्त मेरी इस घुटन को कुछ कम सा कर दिया । सांस कुछ कह सके ये हालत ना थी , प्यार के इस चक्रव्यूह ने मुझे तबाह कर दिया । खुदा ना करे  किसी मोड़ पर उनसे मुलाकात हो , उनकी यादों को  हमने सीने में दफ़न कर दिया । हमदर्दी भी अब इस तरह चुभने लगी है , जैसे कितने ही क