"" रक्षाबंधन "" by Vipin Dilwarya ( published by newspaper )


 "" रक्षाबंधन ""


बहुत प्यारा होता है रक्षाबंधन का त्योहार
रेशम के धागों से बनी ये राखियां ,
ये राखियां है भाई - बहन का प्यार ।

बहुत प्यारा होता है रक्षाबंधन का त्योहार.....

चंदन का टीका लगाकर बहना ने 
बांधा भाई की कलाई पर अपना प्यार ,

भाई की कलाई पर राखी के 
रूप में देती है लम्बी उम्र का वरदान ,

कच्चे धागे से बनी ये राखी 
भाई - बहन के रिश्ते की पक्की डोर है ,

भाई - बहन का प्यार बढ़ाए 
और लाए खुशियों की बौछार
मुबारक हो तुमको ये राखी का त्योहार ।

बहुत प्यारा होता है रक्षाबंधन का त्योहार.....

कभी लड़ती है कभी झगड़ती है 
और  करती  है  हमसे तकरार ,

कभी करती खट्टी मीठी शरारतें
और  फिर  करती  है  हमें दुलार ,

किस्मत वाले  होते  है  वो भाई
जिनको मिलता  है  बहन का प्यार ,

तेरे जीवन में ना कभी गम हो बहना 
दुआ करू तुझे खुशियां मिले हजार ,

खुशियों  से  भरा  हो  तेरा जीवन
सदा  आबाद रहे  तेरा  घर संसार ।

मुबारक हो तुमको ये रक्षाबंधन का त्योहार....






By _ Vipin Dilwarya


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पेड़ों का दर्द ( Pain of trees ) by _ Vipin Dilwarya ( Published by newspaper )

" खूबसूरती निहारती आइने में " ( एसिड अटैक ) by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )

" हे ईश्वर " क्या फर्क है तेरी मिट्टी और मेरी मिट्टी में ? By Vipin dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )