Part - 3 "Dilwarya's Quotes" by Vipin Dilwarya

  Part - 3
"Dilwarya's Quotes"


(1)

कुछ लोग कहते है 
कि मैं बहुत बड़ा हूं

पूछकर देख मेरी कहानी
ज़मीन से जुड़ा हूं

इस जीवन में 
कई हादसों से लड़ा हूं

तभी मैं आज 
इस मुकाम पर खड़ा हूं

(2)

जो लोग कहते है 
तू बदतमीज है और बिगड़ गया है
तो वो लोग सुनले 
और मेरे अतीत को जानले
तो खुद बोलेंगे कि अब तो तु सुधर गया है

(3)

जो कहते थे 
खुद से ज्यादा भरोसा है 
वो आज अपने 
भरोसे का हिसाब मांगते है

(4)

हद से ज्यादा ईमानदारी
और
हद से ज्यादा समझदारी
इंसान को अकेला बना देती है

(5)

जिनके पास होने से
कभी गर्व महसूस करते थे
आज उनके पास होने से
डर महसूस करते है

(6)

ये ज़िन्दगी कितने रंग बदलती है
कभी हंसाती है कभी रुलाती है

(7)

ना शोर मचाओ
ना तलवार उठाओ
अरे भीम के चाहने वालों
गर करनी है आवाज बुलंद
तो कलम उठाओ

(8)

ना आवारा हूं ना प्यारा हूं
मगर अपनी मां का दुलारा हूं
ना जुगनू हूं ना सितारा हूं
पर मां की आंख का तारा हूं

(9)

आज पुरानी गुल्लक को तोड़ते है
समेटकर रखा था जिन पुरानी यादों को
आज उन्हें आज़ाद करते है

(10)

एहसास संग है उसके जज़्बात संग है
जिसकी सादगी बसी है मेरे ज़हन में
ऐसी उसकी सूरत भोली है 
मेरी बेरंग ज़िन्दगी का हर रंग है वो
रंगो में गुलाल सी भरी है ऐसे जीवन 
में जैसे हर त्योहार होली है



By _ Vipin Dilwarya


Comments

Popular posts from this blog

पेड़ों का दर्द ( Pain of trees ) by _ Vipin Dilwarya ( Published by newspaper )

" खूबसूरती निहारती आइने में " ( एसिड अटैक ) by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )

" हे ईश्वर " क्या फर्क है तेरी मिट्टी और मेरी मिट्टी में ? By Vipin dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )