"" ऐसा परिवर्तन किस काम का "" by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )

  "" ऐसा परिवर्तन किस काम का ""


परिवर्तन संसार का नियम है
हे ! भगवान इतना बता
ऐसा परिवर्तन किस काम का ।।

अधर्म का सर उठने लगा
धर्म का नाम हो गया वीरान सा ,
जाति - धर्म पर झगड रहा
ऊंच - नीच को मिटा ना सका ,

हे ! भगवान इतना बता
ऐसा परिवर्तन किस काम का ।।

बेटा बाप का ना रहा
भाई-भाई का रिश्ता नाम का ,
पाल - पोशकर बड़ा किया
जिस औलाद को
मां - बाप का सहारा बन ना सका ,

हे ! भगवान इतना बता
ऐसा परिवर्तन किस काम का ।।

अत्याचार इतना बढ़ गया
बहन बेटी का लिहाज ना रहा ,
मासूम बच्चियों को भी नोंच रहा
इंसान में घुस गया हैवान सा ,

हे ! भगवान इतना बता
ऐसा परिवर्तन किस काम का ।।

माना कि ये कलियुग है
क्या इस कलियुग में
कोई कर्म नहीं इंसान का ,
ये दुनियां वो दुनियां ना रही
जिसमे जन्म हुआ
श्री राम और बुद्घ भगवान का ,

परिवर्तन संसार का नियम है
हे ! भगवान इतना बता
ऐसा परिवर्तन किस काम का ।।




By _ Vipin Dilwarya

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पेड़ों का दर्द ( Pain of trees ) by _ Vipin Dilwarya ( Published by newspaper )

" खूबसूरती निहारती आइने में " ( एसिड अटैक ) by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )

"" हिमा दास की उपलब्धियां "" by Vipin Dilwarya