" अकेला " by Vipin Dilwarya ( published by newspaper )

"  अकेला  "


निराश ना हो , कि  तु  अकेला है....

इंसान अकेला पैदा होता है
और अकेला  मर  जाता है ,
मतलब का साथी है इंसान
बुरे वक्त में साथ छोड़ जाता है

निराश ना हो , कि  तु  अकेला है....

भीड़ बहुत दिखती है दुनिया में
ये दुनिया लोगो का मेला है ,
इस दुनिया के मेले में 
हर इंसान अकेला है ।

निराश ना हो , कि  तु  अकेला है....

शुक्रिया अदा कर उन लोगो का
जो साथ छोड़ गए जरूरत पड़ने पर ,
उन लोगो ने तो सिखा दिया 
मुझे मजबूत बना दिया
अकेला होकर हालात से लडने पर

निराश ना हो , कि  तु  अकेला है....

मोहताज नहीं होता संघर्षी
किसी का साथ लेने का
विश्वाश रख और संघर्ष कर
संघर्ष में ही तो इंसान अकेला होता है

निराश  ना  हो , कि तु अकेला है....


By _ Vipin Dilwarya

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पेड़ों का दर्द ( Pain of trees ) by _ Vipin Dilwarya ( Published by newspaper )

" खूबसूरती निहारती आइने में " ( एसिड अटैक ) by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )

"" हिमा दास की उपलब्धियां "" by Vipin Dilwarya