हिन्दुस्तान से लडने की बात करते है ( Happy Republic Day ) by Vipin Dilwarya


हिन्दुस्तान से लडने की बात करते है


वो मुट्ठी भर देश
जो हिन्दुस्तान से लडने की बात करते है

उन्हें बता दूं 
वो अपनी औकात से बाहर बात करते है

सुना है आग की चिंगारी से भी डर जाते है
और वो सूरज को जलाने की बात करते है

जो उजालों में भी लडने से लड़खड़ाते है
वो रात के खिलाड़ियों से लडने की बात करते है

निकले नहीं पर जिन परिंदों के
वो आसमान में उड़ने की बात करते है

जो बिल्लियों को देखकर कांप उठते है
वो जंगली शेरों से लडने की बात करते है

जो आंधियों की बात करके 
हवाओं से डर जाते है
वो तूफानों को रोकने की बात करते है

अपनी औकात से बाहर 
ना हो ऐ दुश्मन - ए - हिन्द
दफन कर दूंगा तेरी हर कोशिश
मैं हर तूफान को रोक दूंगा

अपने दफनाने का सामान मुकम्मल रख
हिन्दुस्तान का फ़ौजी हूं 
हर दुश्मन को चुन चुन कर ठोक दूंगा


By_ Vipin Dilwarya


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पेड़ों का दर्द ( Pain of trees ) by _ Vipin Dilwarya ( Published by newspaper )

" खूबसूरती निहारती आइने में " ( एसिड अटैक ) by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )

" हे ईश्वर " क्या फर्क है तेरी मिट्टी और मेरी मिट्टी में ? By Vipin dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )