मैं वो हिंदुस्तान हूँ मेरे भाई __गाज़ी आचार्य ' गाज़ी '

मैं वो हिंदुस्तान हूँ मेरे भाई


ना हिन्दु ना मुसलमान 

ना सिख ना मैं *इसाई*


इंसानियत जिसका धर्म 

वो इन्सान हूँ  *मेरे भाई*


हर रंग को सजोंकर रखता है 

अपनी पेशानी पर


तिरंगा जिसकी शान 

मैं वो हिंदुस्तान हूँ *मेरे भाई*


__गाज़ी आचार्य ' गाज़ी '

Comments

Popular posts from this blog

पेड़ों का दर्द ( Pain of trees ) by _ Vipin Dilwarya ( Published by newspaper )

" खूबसूरती निहारती आइने में " ( एसिड अटैक ) by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )

[ अनाथ बच्ची ] एक नन्ही सी जान.. by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )