"" हिमा दास की उपलब्धियां "" by Vipin Dilwarya


  ""  हिमा दास की उपलब्धियां ""



रोशन किया तूने भारत का नाम है
हिमा दास तु देश की आन बान शान है ।

21 दिन में तूने किया ऐसा कमाल
भारत को दिलाए 6 गोल्ड मेडल
गर्व करता तुझ पर पूरा हिन्दुस्तान है ।

देश की मीडिया कहां सो गई
ना जाने कौन सी ऐसी बात है ,

मीडिया भले ही ना दिखाए
देश की जनता हिमा तेरे साथ है ।

क्रिकेट जैसे खेलो पर
रुपयों की होती बरसात है

6 गोल्ड जीतकर भी हिमा दास
मीडिया करता नहीं तेरी बात है ।

नाम रोशन किया जिसने वो हिमा दास है
सम्मान देने से पहले देखते उसकी जात है ।

होंसले बुलंद रख तेरे साथ पूरा जहान है
हिमा दास तु देश की आन बान शान है ।

तेंदुलकर अगर क्रिकेट का भगवान है
तो हिमा दास को देना है
दौड़ की देवी का सम्मान है ।


रुकना नहीं झुकना नहीं बस दौड़ते जाना है
इस दुनिया में भारत को शीर्ष पर पहुंचना है ।

जो आज तेरा नाम लेने से कतराते है
वो इस देश में रहने वाले बेईमान है ।

तु दौड़ते जा इसी तरह हिमा दास
तुझे बदलना इन बेईमानों का ईमान है ।

रोशन किया तूने भारत का नाम है
हिमा दास तु देश की आन बान शान है ।

तुझे उड़न परी कहूं या गोल्डन परी
हिमा बहन तेरे लिए वो भी कम है ,

इतिहास लिख दिया हिमा तेरी दौड़ ने
नया कीर्तिमान बनाया हिमा तेरी दौड़ ने ,
हिमा तेरे लिए खुशी से देश की आंख नम है ।

तेरे पिता भले ही छोटे से किसान है
हिमा तेरी दौड़ ने दी तुझे ऐसी पहचान है ,
ये दुनिया तेरा परिवार, घर तेरा हिन्दुस्तान है ।

रोशन किया तूने भारत का नाम है
हिमा दास तु देश की आन बान शान है ।


             https://vipindilwarya.blogspot.com


__ विपिन दिलवारिया



Comments

  1. Salam h hima dass ko superb👌🙏

    ReplyDelete
  2. Need to appreciate HIMADAS with unity because unity is our strength. Lot of thanks paid Mr.vipin and congrats to HIMADAS

    ReplyDelete
  3. Need to appreciate HIMADAS with unity because unity is our strength. Lot of thanks paid Mr.vipin and congrats to HIMADAS

    ReplyDelete
  4. Super super super esse jyada super kuchh bhi nhi h...aaj k time me

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पेड़ों का दर्द ( Pain of trees ) by _ Vipin Dilwarya ( Published by newspaper )

" खूबसूरती निहारती आइने में " ( एसिड अटैक ) by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )