कहां से आयी है... ( रैप सोंग ) by Vipin Dilwarya

          कहां से आयी है... ( रैप सोंग )

           

1 नंबर  है यार

ऐ सुन , सुन ना
ये मेरे दिल की आवाज
मैंने बात ना बनाई है
कहां से आयी है तु मेरे दिल में समाई है
फिगर तेरा ऐसा लगता जैसे फुर्सत से बनाई है

किधर जा रही है
सुन ना
ऐसे इग्नोर ना कर
चल तेरी तारीफ करता हूं
सुन

लहराते तेरे बाल
बल खाती तेरी चाल
अदाएं तेरी कातिल
तु लगती  है  कमाल

सुन दिलवरिया की बात
आजा मेरे साथ
सुरो की तु रानी
मैं हूं बजते संगीत का साज
घुमाऊंगा लंडन पेरिस
घुमाऊंगा आगरा का ताज़
मैं हूं तेरा अकबर
तु है मेरी रानी मुमताज़

सुन मेरी बात ..

सुन मेरी बात...

ये ... ये.....

ये मेरे दिल की आवाज
मैंने बात ना बनाई है
कहां से आयी है तु मेरे दिल में समाई है
फिगर तेरा ऐसा लगता जैसे फुर्सत से बनाई है

किधर जा रही है
सुन ना
ऐसे इग्नोर ना कर
सुन

तेरा ऐटिट्यूड नीचे गिरा दूंगा
ज़माने को मैं ये करके दिखा दूंगा
इशारों पे तुझको मैं अपने नचा दूंगा
तेरे नाम के आगे अपना सरनेम लगा दूंगा

तुझको पटा लूंगा
तुझे तुझसे चुरा लूंगा
ज़माने के आगे एक दिन
तुझे अपना बना लूंगा

तुझे अपना बना लूंगा ..

तुझे अपना बना लूंगा...

ये ... ये.....

ये मेरे दिल की आवाज
मैंने बात ना बनाई है
कहां से आयी है तु मेरे दिल में समाई है
फिगर तेरा ऐसा लगता जैसे फुर्सत से बनाई है

नखरे ना कर
सुन ना
मेरे दिल के जज़्बात
सुन

तेरे बिना ये जिंदगी
अधूरी रह जाएगी
ना कटता है ये दिन
ना रात कट पाएगी
तु जाएगी मुझसे दूर
पर दूर ना रह पाएगी
भूलकर भी मुझको
तु भूल नहीं पाएगी
मत करना मुझको याद
पर मेरी याद तो सताएगी

सांस रुक जाएगी
नब्ज़ थम जाएगी
गई जो मुझसे दूर
मेरी रूह छूट जाएगी

मेरी रूह छूट जाएगी

मेरी रूह छूट जाएगी

ये.... ये.....

ये मेरे दिल की आवाज है
मैंने बात ना बनाई है
कहां से आयी है तु मेरे दिल में समाई है
फिगर तेरा ऐसा लगता जैसे फुर्सत से बनाई है



By _ Vipin Dilwarya

Comments

Popular posts from this blog

पेड़ों का दर्द ( Pain of trees ) by _ Vipin Dilwarya ( Published by newspaper )

" खूबसूरती निहारती आइने में " ( एसिड अटैक ) by Vipin Dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )

" हे ईश्वर " क्या फर्क है तेरी मिट्टी और मेरी मिट्टी में ? By Vipin dilwarya ( published by Amar Ujala kavya )